दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की
संवाददाता / हिमांशु दुबे
बलिया । शिक्षक की गोली मारकर हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी और कठोर सजा की मांग तेज हो गई है। इसी क्रम में, भाजपा के एक पूर्व मंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पूर्व मंत्री ने अपने पत्र में बताया कि शिक्षक देवेंद्र यादव और उनकी महिला सहकर्मी अध्यापिका, जो देवरिया के भरौली प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत हैं, 16 सितंबर 2025 को विद्यालय से छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे।मुजीना गांव के पास तीन बाइक सवार अपराधियों ने उनकी बाइक को ओवरटेक कर रोकने का प्रयास किया। बाइक रुकने पर बदमाशों ने देवेंद्र यादव और उनकी सहकर्मी अध्यापिका के गले से सोने की चेन, अंगूठी सहित अन्य आभूषण छीनने की कोशिश की। जब देवेंद्र यादव ने इसका विरोध किया, तो बदमाशों ने मौके पर ही उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी निर्मम हत्या हो गई। अपराधियों ने दोनों के पास मौजूद आभूषण भी छीन लिए।पूर्व मंत्री ने इस घटना को 'अत्यंत अमानवीय और अस्वीकार्य' बताते हुए कहा कि शिक्षक देवेंद्र यादव ने अपराधियों के सामने साहस का परिचय दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री से दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करने का विशेष आग्रह किया है।
