संवाददाता / हिमांशु दुबे
दुबहड़(बलिया) शिक्षा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय अखार में गुरुवार को बुनियादी साक्षरता एवं अंक ज्ञान (FLN) के पांचवें बैच का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि निपुण भारत अभियान के तहत आयोजित इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य अध्यापकों को बच्चों को पढ़ाने की नई तकनीकें, गतिविधियां और शिक्षण कौशल प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि इससे विद्यार्थियों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ेगी और उनकी प्रतिभा का विकास होगा।श्री सिंह ने यह भी कहा कि ऐसे प्रशिक्षण शिक्षकों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करते हैं, जो निपुण भारत अभियान की सफलता में महत्वपूर्ण साबित होंगे। प्रशिक्षण में दुबहर ब्लॉक के प्रशिक्षक आशुतोष कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, प्रियेश तिवारी, संत राज सिंह और अमित कुमार ने शिक्षक एवं शिक्षामित्रों को गतिविधि-आधारित शिक्षण, शिक्षक संदर्शिका तथा पाठ्यक्रम पर आधारित व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया।इस अवसर पर समरजीत बहादुर सिंह, गणेशजी सिंह, अनिल कुमार, प्रतिमा उपाध्याय, शशिकांत चौबे, अनिल द्विवेदी, अनूप तिवारी, राजकुमार गुप्ता, चंदन कुमार, चंद्रभान सिंह, मोहम्मद वसीम, लालजी वर्मा सहित कई शिक्षक और शिक्षामित्र उपस्थित रहे।
