महर्षि टाइम्स
बलिया। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की ओर से रविवार को नगर के एक निजी होटल में भव्य अभिकर्ता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक राम प्रवेश राम मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ विकास अधिकारी श्रीमती रजनीता मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।मुख्य अतिथि राम प्रवेश राम ने कहा, “जीवन बीमा केवल निवेश का साधन नहीं, बल्कि हर परिवार की सुरक्षा का मजबूत कवच है। अभिकर्ताओं का दायित्व है कि वे अधिक से अधिक परिवारों को बीमा से जोड़कर उनके भविष्य को सुरक्षित करें। बीमा सिर्फ कागज़ पर लिखी पॉलिसी नहीं, बल्कि परिवार की ढाल है।विशिष्ट अतिथि श्रीमती रजनीता मिश्रा ने कहा, “अभिकर्ता ही निगम और जनता के बीच सेतु हैं। आपकी लगन और ईमानदारी से ही एलआईसी की साख कायम है। आज प्रतिस्पर्धा का युग है, ऐसे में ग्राहकों को समय पर सही मार्गदर्शन और उत्कृष्ट सेवा देना ही हमारी सबसे बड़ी सफलता है।इस दौरान अभिकर्ताओं को विभिन्न नई योजनाओं की जानकारी दी गई और उन्हें समाज में बीमा जागरूकता फैलाने का आह्वान किया गया। संगोष्ठी में बड़ी संख्या में अभिकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने अनुभव व सुझाव साझा किए। अधिकारियों ने सभी सुझावों की सराहना की और भरोसा दिलाया कि उन्हें भविष्य की कार्ययोजनाओं में शामिल किया जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभिकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इससे अभिकर्ताओं का मनोबल और बढ़ा तथा उन्हें और बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिली।
