महर्षि टाइम्स
बलिया। विश्व के सबसे बड़े हिंदुत्वादी संगठन विश्व हिन्दू परिषद की जिला बैठक 21 सितम्बर को संपन्न हुई जो बांसडीह रोड स्थित कैलाश उत्सव वाटिका में संपन्न हुईं जिसमें प्रांत संगठन मंत्री राजेश जी, प्रांत सह मंत्री मंगलदेव चौबे जी एवं विभाग मंत्री विवेकानंद पाण्डेय जी की गरिमामय उपस्थिति रही।
जिला बैठक में सभी जिला पदाधिकारियों एवं प्रखंड पदाधिकारियों का वृत्त लेते हुए प्रांत संगठन मंत्री राजेश जी ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद अपनी टोली एवं सभी आयामों को लेकर 4 प्रकार के कार्य करता है - संगठनात्मक, रचनात्मक, जनजागरणात्मक एवं आंदोलनात्मक। अपनी इसी संरचना के कारण ही विश्व हिंदू परिषद अपने लक्ष्यों को पूरा करते हुए अपने धर्म, अपनी संस्कृति एवं अपने राष्ट्र की रक्षा करने में सक्षम रहा है। साथ ही उन्होंने हिंदू धर्म एवं राम मंदिर में विश्व हिन्दू परिषद - बजरंग दल के कार्यों को विस्तृत करते हुए कहा कि बाबरी शौर्य दिवस के दिन बजरंग दल के युवाओं ने भारत माता के माथे पर लगे कलंक बाबरी मस्जिद को धराशाही कर दिया लेकिन हिंदू विरोधी सरकार ने निहत्थे हिंदुओं पर गोली चलवा दी। इसी प्रकार ओडिशा में धर्मांतरण का विरोध एवं परिवर्तन करा रहे संत को जब ईसाइयों ने 25 टुकड़ों में काटा तब बजरंग दल ने जाकर उन आधर्मियों का नाश किया । स्वामी श्रद्धानंद के बलिदान दिवस पर भी प्रकाश डाला एवं युवाओं से राष्ट्र के लिए जनजागरण एवं नर सेवा, नारायण सेवा का मंत्र देते हुए कंबल, भोजन, निःशुल्क शिक्षा एवं रक्तदान करने की बात कही।
विहिप के प्रांत सह मंत्री मंगलदेव चौबे ने आगामी संघ के शताब्दी वर्ष का वर्णन करते हुए सभी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का महत्व बताया एवं सभी कार्यकर्ताओं को पूरे मनोयोग से तैयार होने की बात कही। साथ ही आगामी कार्यक्रमों की वृहद संरचना का विस्तारीकरण करते हुए सभी को जन सेवा, रक्तदान, निःशुल्क शिक्षा, गृहशिल्प के प्रशिक्षण के लिए प्रेरित किया और राष्ट्र निर्माण हेतु सभी का आह्वाहन किया।
साथ ही जिला बैठक में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कृष्ण जी शाह का अंगवस्त्र देकर सम्मान किया गया एवं जिला मंत्री भानू तिवारी ने नवीन दायित्वों की घोषणा की एवं सभी को नवीन दायित्व मिलने पर बधाई दी।उक्त जिला बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कृष्णा जी शाह ने की एवं संचालन संजेश तिवारी ने किया।
जिला उपाध्यक्ष अर्जुन गुप्ता, संजीव दुबे, उपाध्यक्षा वीणा शुक्ला, सहमंत्री जितेंद्र ठाकुर, संतोष गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज चौबे, मातृशक्ति संयोजिका कुसुम पाण्डेय, दुर्गावाहिनी संयोजिका बबली मिश्र, बजरंग दल के संयोजक अरुण सिंह, विधि प्रकोष्ठ संयोजक पीयूष सिंह, मोहित दुबे, सनक पाण्डेय, शिवम दुबे, अमन तिवारी, अमन सिंह, सत्यम पाण्डेय, भोलानाथ सिंह, आकाश पटेल, अजय गुप्ता, आजाद शर्मा, संतोष मौर्य, अमित गुप्ता आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

