अपनी बदहाली पर आशु बहाता बीबीपुर पलिगरा कलां मुख्य मार्ग।

MAHARSHI TIMES
0

महर्षि टाइम्स अवधेश पाण्डेय 

चितबड़ागांव, बलिया।।बीबीपुर  बंधे से पलिगरा कलां नसीरपुर कलां गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क  इन दिनों जर्जर अवस्था में है ।और उस पर चलने वाले राहगीर कभी भी बड़े दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं। यह सड़क राजस्व गांव बीबीपुर,पलिगरा कलां ,नसीरपुर कला में जाने का एकमात्र मुख्य मार्ग है। जिस पर रोज गांव के हजारों  की संख्या में लोग आते जाते हैं। रास्ते की स्थिति यह है अगर कोई गर्भवती महिला घर से हॉस्पिटल के लिए निकले तो उसका बच्चा अस्पताल में होगा या उसी रास्ते पर इसकी कोई गारंटी नहीं है ।विद्यालय जाने वाले छात्र करीब रोज उसी रास्ते पर गिर करके चोटिल होते रहते हैं ।ग्राम वासियों ने कई वर्षों से इस रास्ते के निर्माण की मांग कर रहे हैं ।यह रास्ता फेफना विधानसभा के बागपत क्षेत्र के नाम से जाना जाता।है  पलिगरा कलां ग्राम सभा के निवासी  अवधेश कुमार पाण्डेय,ने बताया कि मुख्य सड़क के संबंध में मैंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर तीन बार शिकायत दर्ज कर चुका हूं ।अभी तक कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला है।अशोक कुमार यादव, हृदय नारायण यादव व नसीरपुर कला निवासी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि इस रास्ते का निर्माण सन 2008में लोक निर्माण विभाग के द्वारा कराया गया था ।तब से आज तक इस रास्ते के पुनर्निर्माण के लिए जिला परिषद से लेकर पूर्व मंत्री से लेकर वर्तमान जनप्रतिनिधि तक से इस रास्ते के निर्माण का मांग किया गया ।लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि ने इस रास्ते पर ध्यान नहीं दिया ।जिसके कारण गांव वासियों को तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वैसे तो कहने को और लिखने को इस क्षेत्र में अपने नाम के सामने तो बहुत जन प्रतिनिधि व युवासमाजसेवी, नेताजी जैसे तमाम शब्दों से सुशोभित हैं। लेकिन गांव की मुख्य सड़क अपनी बदहाली पर आशु बहाते नजर आ रहा है। सड़क का निर्माण जल्द से जल्द नहीं हुआ तो गांववासी जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top