ट्रक के जाते ही भर भरा कर भस गया नाला नगर वासियो ने घटिया निर्माण होने का लगाया आरोप
रजनीश श्रीवास्तव
सिकंदरपुर बलिया। आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर के बालूपुर मार्ग पर हाल ही में बने नाले के धंसने से शनिवार को हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि लकड़ी लदा एक ट्रक जैसे ही नाले पर चढ़ा, पूरी संरचना अचानक धंस गई और ट्रक बीच सड़क पर फंस गया। इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई और आवागमन ठप हो गया।
इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उनका कहना है कि नाले के निर्माण में बड़े पैमाने पर घटिया सामग्री का उपयोग हुआ है, जिससे उद्घाटन के कुछ ही दिनों बाद उसकी पोल खुल गई। लोगों ने इसे विकास कार्यों में लापरवाही और अनियमितताओं का जीता-जागता सबूत बताया।
गौरतलब है कि सपा विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने 4 सितंबर 2025 को इस नाले का उद्घाटन किया था। लेकिन उद्घाटन शिलापट्ट पर न तो तारीख अंकित है और न ही लागत व कार्य विवरण, जिसे लेकर पहले से ही क्षेत्र में सवाल उठ रहे थे। नागरिकों ने मांग की है कि पूरे नाला निर्माण की जांच कर दोषी अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही अधूरे पड़े कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा कराया जाए, ताकि राहगीरों को राहत मिल सके।
