ओमप्रकाश वर्मा
नगरा। नगर पंचायत के पंचपेडवा वार्ड संख्या 10 में स्थित खलिहान व पोखरे की भींट पर एक वर्ग द्वारा कब्रिस्तान के लिए बाऊण्ड्री का निर्माण करने की गरज से मिट्टी भराई किए जाएं को लेकर क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों कि शिकायत को संज्ञान में लेते हुए विश्व हिन्दू परिषद् के जिलाध्यक्ष राजीव सिंह चंदेल राजू ने इसको लेकर शासन प्रशासन को शिकायती पत्र लिखा है। अध्यक्ष ने पत्र में बताया है कि गाटा संख्या 1027 पोखरा और 1028 भींटा के नाम पर अंकित है लेकिन गुरुवार को एक वर्ग के कुछ सरारती लोग कब्रिस्तान के नाम पर अवैध बाउंड्री कराने पर आमादा हो गये हैं। जबकि वहां हिन्दू त्योहार जिऊतिया व्रत, छठ पूजा सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रम भी होते हैं। इसकी शिकायती सुचना सूचना मुख्यमंत्री के 1076 और ट्वीटर के माध्यम से किया है। मुख्यमंत्री सहित जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, डी आई जी आजमगढ, आईजी वाराणसी, डीजीपी सहित शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते विषय को गम्भीरता से संज्ञान में लेकर किसी अनहोनी से बचाने का आग्रह किया है।
