जीएसटी में कटौती से आमजन को बड़ी राहत, खाद्य और शैक्षिक वस्तुएं होंगी सस्ती – दयाशंकर मिश्र

MAHARSHI TIMES
0

महर्षि टाइम्स 

बलिया। लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन सभागार में सोमवार को प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने प्रेस कांफ्रेंस कर जीएसटी में हुए बदलावों की जानकारी दी। उन्होंने नवरात्रि और आगामी विजयदशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में की गई कटौती से आम जनता को सीधा लाभ मिलेगा।

मंत्री ने बताया कि पहले जीएसटी की चार प्रमुख दरें 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 22 प्रतिशत थीं, लेकिन अब जरूरी वस्तुओं पर कर दरों में भारी कटौती की गई है। खाद्य पदार्थ, खाने-पीने की चीजें और शैक्षिक सामग्री (जैसे किताबें) जिन पर पहले 12 प्रतिशत जीएसटी लगता था, अब उन्हें घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। किसानों के लिए भी यह राहत की खबर है। उपयोगी कृषि उपकरण, खाद और बीज जिन पर पहले 18 प्रतिशत या 12 प्रतिशत टैक्स लगता था, अब उन पर भी केवल 5 प्रतिशत जीएसटी लगाया जाएगा।

मंत्री ने कहा कि हमारा देश किसानों का देश है। उनके लिए उपयोगी वस्तुओं को सस्ता बनाना हमारी प्राथमिकता है। जीवन की जितनी भी आवश्यक वस्तुएं हैं, उन पर टैक्स घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। इससे खान-पान और आवश्यकता की जरूरी चीजें सस्ती होंगी। उन्होंने बताया कि 2017 से जीएसटी लागू है पहले देश में 17 प्रकार के स्थानीय टैक्स और शेष 13 प्रकार के सेंट्रल टैक्स जैसे एक्साइज, कस्टम, वैट आदि लगते थे, जिनकी कुल संख्या 30 से अधिक थी। जीएसटी लागू होने के बाद अब देशभर में एकीकृत कर प्रणाली से पारदर्शिता बढ़ी है और करदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ है। जीएसटी के परिवर्तन को देश ऐतिहासिक लाभ होने जा रहा है। साथ ही देश की अर्थव्यवस्था में जीएसटी सुधार एक मजबूत कदम है और इसका फायदा सीधे तौर पर आम नागरिक, किसान और छोटे व्यापारी वर्ग को मिलेगा। उन्होंने कहा कि रोजमर्रा उपयोग की अधिकतर वस्तुओं पर जीएसटी शून्य प्रतिशत या 5 प्रतिशत है नई जीएसटी से देश के हर परिवार को बहुत बड़ा फायदा होगा गरीब, मिडिल क्लास, किसान, महिलाएं, स्टूडेंट, नौजवान सभी को जीएसटी टैक्स कम होने से बहुत फायदा होगा। उन्होंने कहा कि हमें देश को आत्मनिर्भर बनाना है इसके लिए स्वदेशी अपनाना होगा मेड इन इंडिया समान खरीदें। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य सभा सांसद नीरज शेखर, जिलाध्यक्ष संजय मिश्र उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top