फाइल फोटो मृतक सुनील कुमार यादव
संवाददाता / हिमांशु दुबे
बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के नीरुपुर ढाला पर शनिवार की शाम अज्ञात मोटरसाइकिल सवार युवकों ने एक व्यक्ति पर ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसमें नीरुपुर गांव निवासी सुनील कुमार यादव 26 पुत्र सिपाही यादव को सीने में गोली लग गई।उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नीरुपुर गांव निवासी सुनील कुमार यादव 26 के सीने गोली लग गई। जिसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि सुनील टेंट हाउस का काम करता है। शाम को ढाले पर किसी कार्य वश गया था। जहां उसे गोली लग गई। इस बाबत एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि अज्ञात बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली से एक युवक की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है बदमाशों की खोज में पुलिस टीम लग गई है।

