संवाददाता / हिमांशु दुबे
बलिया । बांसडीह रोड में एक नवविवाहिता के साथ दहेज के लिए प्रताड़ना का मामला सामने आया है। पीड़िता दिशा सिंह की शादी 22 नवंबर, 2024 को महावीर नगर निवासी अंकुर सिंह से हुई थी। शादी में पीड़िता के परिवार ने नकद रुपए, टीवी, फ्रिज, अलमारी समेत अन्य घरेलू सामान दिया था। शादी के कुछ दिन बाद ही पति अंकुर सिंह, ससुर प्रमोद सिंह, सास शारदा देवी और ननद शिखा सिंह ने दो लाख रुपए की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर पीड़िता को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। 20 जून, 2025 को पति ने दिशा को मायके छोड़ दिया। उसने धमकी दी कि दो लाख रुपए लाने पर ही घर में रखेंगे। 15 जुलाई को जब पीड़िता परिवार के साथ सुलह करने गई, तो ससुराल वालों ने मारपीट की। जब उसने 112 पर फोन करने की कोशिश की तो ननद ने मोबाइल तोड़ दिया। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। एसपी के निर्देश पर बांसडीह रोड थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है।
