ओमप्रकाश वर्मा
नगरा(बलिया) स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र पर मंगलवार को गौतम बुद्ध सभागार का लोकार्पण किया गया. सभागार को पीवीसी लाल पैनल और विद्युत उपकरणों से सुसज्जित किया गया है. पूर्व ब्लाक प्रमुख नगरा अनिल सिंह और खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से सभागार का उद्घाटन किया. दोनों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया. इसके उपरांत फिता काटकर सभागार का उद्घाटन किया. मुख्य अतिथि अनिल सिंह ने शिक्षकों का आह्वान किया कि समाज के निचले स्तर तक शिक्षा पहुंचना ही वास्तविक सेवा है. खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह ने कहा कि सभी मिलकर बच्चों को निपुण बनाने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करें. कार्यक्रम में एबीएसए ने मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्रम से स्वागत किया. इस अवसर पर दया शंकर, अभय राज सिंह, रूपा पांडे, रीता सिंह , बच्चा लाल, सुनील कुमार, आशुतोष सिंह, विनय त्रिपाठी, समेत कई शिक्षक मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन रामकृष्ण मौर्य ने किया.


