महर्षि टाइम्स
बलिया। संपूर्ण विश्व में सनातन धर्म के मान-सम्मान एवं गौरव को बनाए रखने को सतत प्रयासरत विश्व हिंदू परिषद की दिवसीय प्रांत योजना बैठक 30 अगस्त को देवरिया जिले में आयोजित हुई । इस प्रांत योजना बैठक में क्षेत्रीय संगठन मंत्री आदरणीय गजेंद्र जी एवं प्रांत संगठन मंत्री राजेश जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ जिसमें समाज में चल रहे धर्मांतरण, स्लीपर सेल, कम्युनिज्म, लव जिहाद, नागरिक कर्तव्य, धार्मिक भावना का विकास एवं पाश्चात्य संस्कृति के प्रसार पर रोक लगाने की बात की गई। साथ ही प्रांत योजना बैठक के दूसरे दिन विश्व हिंदू परिषद - बजरंग दल में नवीन दायित्व की घोषणा भी की गई। इसी क्रम में बलिया जिले के पूर्व कार्याध्यक्ष कृष्ण जी शाह के जिलाध्यक्ष की घोषणा प्रांत मंत्री नागेंद्र कुंवर ने की । इस अवसर पर नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष का सम्मान कार्यक्रम नगर स्थित कैलाश धाम में किया गया। उक्त अवसर पर प्रांत सह मंत्री मंगलदेव चौबे, विभाग मंत्री विवेकानंद पाण्डेय, दीपक गुप्ता,जिला मंत्री भानू तिवारी, डा विजय श्रीवास्तव उपाध्यक्ष अर्जुन गुप्ता,संजेश तिवारी,मोहित दुबे,संतोष गुप्ता,गंगा भक्त राजकुमार बबलू , संतोष, मनोज चौबे एवं जिला संयोजक अरुण सिंह ने बधाई दी ।
