ओमप्रकाश वर्मा
नगरा (बलिया)। जिले के खंड शिक्षा अधिकारी जनपद में संचालित 49 मान्यता रहित विद्यालयों को बंद कराएंगे। ये सभी विद्यालय विकासखण्डवार राजकीय शिक्षकों की जांच समिति गठित कर चिन्हित किए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक देवेन्द्र कुमार गुप्ता ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेज कर कहा है कि शासनादेश में निर्देशित किया गया है कि ऐसे नान स्कूलिंग या डमी स्कूल जिनके द्वारा छात्र छात्राओं का नामांकन किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कराते हैं जिन्हें आवश्यक मान्यता प्राप्त नहीं होती है तथा ऐसे विद्यालय जिन्हें केवल 8 तक की मान्यता है किंतु वह अवैध रूप से कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की कक्षाएं संचालित करते हैं। दोनों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की
जाय। 49 मान्यता रहित अमान्य विद्यालयों की सूची संलग्न कर इस निर्देश के साथ प्रेषित है कि आप अपने स्तर से अपने विकास खंड में संचालित मान्यता रहित अमान्य विद्यालयों की जांच अपने स्तर से भी करते हुए शासनादेश में दिए गए निर्देश के क्रम में गठित समिति के माध्यम से प्रभावी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। डीआईओएस द्वारा जारी सूची के अनुसार सदर तहसील में 17, बैरिया में 1, बिल्थरारोड 5, बांसडीह 19, रसड़ा में 3 अमान्य विद्यालय बगैर मान्यता के चिन्हित किए गए हैं। इसमें नगरा ब्लाक में तीन विद्यालय भी हैं। नगरा के बीईओ आरपी सिंह का कहना है कि शासनादेश का अनुपालन करते हुए बगैर मान्यता के संचालित विद्यालयों को बंद कराया जाएगा।
