महर्षि टाइम्स
बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला ओ0टी0डी0 सेल की समीक्षा की गई। जिसमें कृषि फसल वर्षावार क्षेत्रफल उत्पादन एवं उत्पादकता, पशुजन्य पदार्थों, मत्स्य टिंबर का उत्पादन, कारखाना पंजीकरण, भूमि आवंटन/कार्यशीलता, विद्युत/गैस, व्यापार एवं निर्यात, पर्यटन होटल एवं रेस्टोरेंट, परिवहन एवं संचार की कार्य प्रगति बिंदुवार समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए की अपने-अपने विभाग के कार्य की प्रगति में तेजी लाएं और लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
