जिन विभागों की रैंकिंग सी हो, तत्काल रैंकिंग बढ़ाने के दिए निर्देश
महर्षि टाइम्स
बलिया।जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड की विभागवार कार्य प्रगति की समीक्षा की। साथ ही प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त योजना में रैंकिंग सी पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियो को सख्त निर्देश दिए कि इस योजना में ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को इस योजना से संबंधित कनेक्शन दिया जाए। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जिले के 94 कोटेदारों ने अब तक प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुआ है।
विद्युत विभाग के अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में 03 लाख 12 हजार उपभोक्ताओं को विद्युत कनेक्शन दिया गया है। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि जिनके बिल पांच या छः हजार की बिल आती है,उसकी सूची तत्काल उपलब्ध कराएं, ताकि उन उपभोक्ताओं को भी प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त योजना की कनेक्शन दिया जा सके।अधिशासी अधिकारी नगर पालिका विभाग द्वारा 25 के सापेक्ष शून्य पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि सभी न्याय पंचायत में सोलर पैनल अवश्य लगवाएं और अपने कार्य प्रगति में रैंकिंग बढ़ाए। जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं में तेजी लाएं, विशेषकर प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में सुधार लाकर जिले की स्थिति को बेहतर बनाएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन सिंह, जिला विकास अधिकारी आनंद कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम शर्मा, सीएमओ एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
