सिकंदरपुर की अनन्या राय को राज्यपाल ने किया सम्मानित

MAHARSHI TIMES
0

रजनीश श्रीवास्तव 

सिकंदरपुर (बलिया) - शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए सिकंदरपुर तहसील के चेतन किशोर गांव की बेटी अनन्या राय ने एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) में तृतीय स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर उन्हें लखनऊ में आयोजित ए.के.टी.यू. के 23वें दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हाथों सम्मानित किया गया। अनन्या राय की प्रारंभिक शिक्षा उनके गृह गांव चेतन किशोर से हुई। इसके बाद उन्होंने कक्षा 6 से 12वीं तक की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय, आरा (बिहार) से पूरी की। आगे की पढ़ाई में भी अनन्या ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वर्ष 2019 से 2022 तक उन्होंने महाराणा प्रताप पॉलिटेक्निक, गोरखपुर से तकनीकी शिक्षा प्राप्त की और इसके बाद 2022 से 2025 तक आईईसी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, नोएडा में अध्ययनरत रहीं। यहां उन्होंने अपने कॉलेज में प्रथम स्थान और पूरी यूनिवर्सिटी में तृतीय स्थान प्राप्त कर शानदार उपलब्धि हासिल की। अनन्या की सफलता के पीछे उनके परिवार का बड़ा योगदान रहा है। उनकी माता बबिता राय बिहार में शिक्षिका हैं, जबकि पिता बबलू राय व्यवसायी हैं। घर में एक भाई भी हैं, जिनके सहयोग और प्रेरणा से अनन्या ने यह मुकाम हासिल किया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने समारोह में अपने संबोधन के दौरान कहा कि ऐसी प्रतिभाशाली छात्राएं समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। वहीं अनन्या राय ने भी अपने संबोधन में कहा कि मेहनत और अनुशासन से हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। जैसे ही अनन्या के सम्मानित होने की सूचना गांव और क्षेत्र में पहुँची, लोगों में गर्व और खुशी का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने कहा कि अनन्या ने न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे जिले का नाम रौशन किया है।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top