एसी, कूलर तो दूर पंखा भी सही तरीके से नहीं हो रहे संचालित
लल्लन बाग़ी
रसड़ा (बलिया) रसड़ा नगर में इस भीषण गर्मी व तपिश के चलते जहां आमजन का हाल बेहाल हैं वहीं विद्युत विभाग की घोर लापरवाही तथा गैर जिम्मेदाराना पूर्ण कार्यशैली के चलते लोगों का और भी हाल बेहाल होकर रह गया है। आलम यह कि लो बोल्टेज की समस्या के कारण रसड़ा नगर क्षेत्र में लगभग 20-25 हजार की आबादी पूर्ण रूपेण प्रभावित है बात की जाय तो इस पर जिम्मेदारन आश्वासन के सिवाय कुछ ही नहीं कर पा रहे हैं जिससे लोगों का रातों की नींद व दिन का चैन सब कुछ छीन सा गया है। रसड़ा नगर के हास्पिटल रोड़, उत्तर पट्टी, स्टेशन रोड, कोतवाली मार्ग, ब्रम्हस्थान आदि मुहल्लों में स्थिति तो और भी दयनीय हो चुकी है। लो बोल्टेज के चलते एसी, कूलर जहां नहीं चल पा रहे हैं वही पंखा भी सही तरीके से संचालित नहीं होने से दिन तो दिन रात में लोगों की नींद पूरी तरह हराम हो जा रही है। वही लाइन कटने पर फाल्ट का बहाना बनाकर घंटो बिजली अवरूद्ध रहता है ट्रिप करने पर रात्रि के समय पावर हाउस में डियुटी पर तैनात कर्मी टहलते रहते है या कुलर पंखा लगाकर सोते रहते है जब कोई फोन करता है तो बिजली तो सप्लाई लगाते है वैसे दो नम्बर फीडर में सायं सात बजे के बाद बिजली की सप्लाई अगर ट्रिप कर जाय तो 30 से 40 मिनट बाद की जाती हैऔर यह सिलसिला रात भर चलती है। ज्वलंत समस्या के समाधान के लिए नगर के उपभोक्ता विभागीय जिम्मेदारों का बार-बार ध्यान आकृष्ट करा रहे हैं किंतु उन्हें अब तक कोरा आश्वासन ही दिया जा रहा है। समय रहते विभाग लो बोल्टेज की समस्या से पार नहीं पाती है और बार बार ट्रिप करने की समस्या को, तो आने वाले दिनों में उपभोक्ताआें का एक बड़ा तबका आंदोलन की रूख अख्तियार करने को विवश होगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
