लल्लन बाग़ी
रसड़ा (बलिया) नगर से सटे गढ़िया गांव में रविवार की देर सायं मायके व ससुराल वालों के बीच पुराने पारिवारिक विवाद को लेकर चल रही पंचायत में बात बिगड़ गई और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई जिसमें तीन महिला सहित आठ व्यक्ति घायल हो गए। लक्ष्मण खरवार के पुत्र दीपक का विवाह सरदारपुर गांव में हुआ था। शादी के बाद से ही दोनों रिश्तेदारों के बीच पारिवारिक विवाद को लेकर रंजिश चली आ रही थी। दीपक की पत्नी भी कुछ दिनों से मायके में रह रही थी। रविवार की देर सायं उसी विवाद को सुलझाने के लिए दोनों पक्षों के लोग समझौते की नियत से पंचायत कर रहे थे बातचीत होते होते मामले में कहासुनी के बीच मारपीट शुरू हो गई जिसमें प्रदीप कुमार, अमित कुमार, सन्नी, दीपक, धर्मेंद्र निवासी गढ़िया एवं दुर्गावती देवी, कल्पना, ललिता देवी निवासी सरदारपुर घायल हो गए। घायलों को रसड़ा अस्पताल पहुंचाया गया जहां से धर्मेंद्र को रेफर कर दिया गया। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही में जूट गई है।
