रजनीश श्रीवास्तव
सिकंदरपुर (बलिया)। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा रविवार को सिकंदरपुर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हुई। सुबह से ही केंद्रों पर अभ्यर्थियों की चहल-पहल शुरू हो गई थी। परीक्षा के लिए गांधी इंटर कॉलेज, दादर डिग्री कॉलेज, जनता इंटर कॉलेज तथा बंशी बाजार इंटर कॉलेज को केंद्र बनाया गया था। इन केंद्रों पर जिले और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में परीक्षार्थी पहुंचे। परीक्षा को नकलविहीन व पारदर्शी बनाने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए थे। परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक - चौबंद रही। केंद्रों के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया था और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के लिए अधिकारी सतर्क थे। परीक्षा के मद्देनज़र केंद्रों के आसपास स्थित सभी फोटोकॉपी और साइबर कैफे की दुकानें बंद करवा दी गई थीं, ताकि नकल जैसी किसी भी स्थिति से बचा जा सके।
*कड़ी जांच के बाद ही केंद्र में प्रवेश*
परीक्षा में शामिल होने आए अभ्यर्थियों को गहन जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। प्रवेश से पहले उनके प्रवेश पत्र और पहचान पत्र का मिलान किया गया। केंद्रों पर तैनात स्टाफ ने मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और अन्य प्रतिबंधित सामग्रियों को बाहर ही जमा करवाया।
*व्यवस्था से संतुष्ट दिखे परीक्षार्थी*
परीक्षा में सम्मिलित हुए कई परीक्षार्थियों ने प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि केंद्रों पर पर्याप्त पेयजल, शौचालय और बैठने की व्यवस्था थी, जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई।
*प्रशासन रहा अलर्ट*
सिकंदरपुर क्षेत्र में बीईओ सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने केंद्रों का औचक निरीक्षण भी किया। अधिकारियों ने सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
*स्थानीय व्यापारियों ने भी दिया सहयोग*
परीक्षा की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र के फोटोस्टेट, प्रिंटिंग और इंटरनेट से संबंधित सभी दुकानों को बंद रखा गया। दुकानदारों ने प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए पूरा सहयोग किया।
