लल्लन बाग़ी
रसड़ा (बलिया) बलिया-मऊ रेलखंड के रसड़ा-चिलकहर स्टेशन के मध्य स्थित पंडित पुरा गांव के समीप शनिवार की रात्रि इंटरसीटी ट्रेन से कटकर 28 वर्षीय अज्ञात युवक ने आत्महत्या कर ली। रसड़ा से बलिया की तरफ जा रही इंटरसीटी ट्रेन पंडितपुरा-संवरा रेलवे हाल्ट स्टेशन के निकट पहुंची तो उस अज्ञात युवक ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। लोको पायलट की रेलवे स्टेशन अधीक्षक को सूचना दी जिसे सूचना पर पहुंची आरपीएफ एवं रसड़ा पुलिस ने शव का कब्जे में लेकर शिनाख्त करने का काफी प्रयास किया किंतु शिनाख्त नहीं हो सका।
