आत्मरक्षार्थ कार्यवाही में बदमाश के दाहिने पैर में लगी गोली।
दो बदमाश मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
अभियुक्त के कब्जें से 01 अदद तमंचा .315 बोर मय 02 अदद खोखा कारतूस 1 अदद जिन्दा कारतूस तथा 1 मो0सा0 अपाचे कि गयी बरामद
महर्षि टाइम्स
बलिया । पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान क्रम में थाना कोतवाली पुलिस टीम को मिली सफलता ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
उल्लेखनीय है कि दिनांक 19.05.2025 समय 18.00 बजे शिवजी गुप्ता पुत्र मिथिलेश गुप्ता निवासी बेदुआ बन्धा थाना कोतवाली जनपद बलिया द्वारा खुद के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर करने वाले रोहित चन्द्र पाण्डेय पुत्र उमेश चन्द्र पाण्डेय निवासी सतनी सराय भृगु आश्रम थाना कोतवाली जनपद बलिया के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देकर थाना स्थानीय पर मु०अ०स० 190/2025 धारा 109(1), 352, 351(3) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कराया गया था । मुकदमा के आधार पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम बनाकर लगातार प्रयास किया जा रहा था ।
इसी क्रम में दिनांक 27.05.2025 को कोतवाली पुलिस टीम के अपराध निरीक्षक श्री बिजेन्द्र सिंह मय हमराह थाना टीम पर चैकिंग के दौरान अभियुक्त रोहित चन्द्र पाण्डेय पुत्र उमेश चन्द्र पाण्डेय निवासी सतनी सराय भृगु आश्रम थाना कोतवाली जनपद बलिया द्वारा पुलिस टीम पर ददरी मेला क्षेत्र में अवैध असलहे से जान से मारने की नीयत से हमला किया गया जिसमे पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ कार्यवाही के दौरान अभियुक्त रोहित चन्द्र पाण्डेय उपरोक्त के पैर में गोली लगने से घायल हो गया है, जिसके कब्जे से 01 अदद तमंचा .315 बोर मय 02 अदद खोखा कारतूस व 01 अदद जिन्दा कारतूस तथा 01 अदद मो0सा0 अपाचे बरामद की गयी। अभियुक्त रोहित चन्द्र पाण्डेय को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है। तथा अभियुक्त रोहित चन्द्र पाण्डेय उपरोक्त के दो साथी आशुतोष यादव पुत्र श्रीराम यादव निवासी राजपूत नेवरी भृगु आश्रम थाना कोतवाली जनपद बलिया 2. आशु यादव पुत्र अज्ञात निवासी जमुआ थाना कोतवाली जनपद बलिया मौके से भाग निकले है। उपरोक्त प्रकरण में प्रकाश में आयी महिला अभियुक्त सोनी पुत्री स्व0 भोलू सिंह निवासी बेदुआ थाना कोतवाली जनपद बलिया को दिनांक 28.05.2025 को गिरफ्तार किया गया। जिसके उकसाने पर अभियुक्त रोहित चन्द्र पाण्डेय उपरोक्त द्वारा मुकदमा वादी श्री शिवजी गुप्ता उपरोक्त पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया था। अभियुक्त रोहित चन्द्र पाण्डेय उपरोक्त का महिला अभियुक्त सोनी से प्रेम प्रसंग है। थाना स्थानीय द्वारा अन्य आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है।
*पंजीकृत अभियोग-*
1.मु०अ०स० 190/2025 धारा 109(1), 352, 351(3) बीएनएस थाना कोतवाली जनपद बलिया
2.मु0अ0सं0- 0212/2025 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली जनपद बलिया
*पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1.रोहित चन्द्र पाण्डेय उर्फ रवि प्रकाश पाण्डेय उर्फ रंजीत पाण्डेय उर्फ शोलू पाण्डेय उर्फ लाली पाण्डेय पुत्र उमेश चन्द्र पाण्डेय निवासी सतनी सराय भृगु आश्रम थाना कोतवाली जनपद बलिया उम्र करीब 24 वर्ष ।
*अभियुक्त रोहित चन्द्र पाण्डेय का अपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0 506/22 धारा 307, 324, 34 भादवि0 व धारा 4/25 आयुद्ध अधि0 थाना कोतवाली जनपद बलिया।
2.मु0अ0सं0 656/22 धारा 308/323/325/504/506 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद बलिया।
3.मु0अ0सं0 214/23 धारा 379,411,413,414,467,468,471 भादवि0 व 9 आयुद्ध अधि0 थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया।
4.मु0अ0सं0 15/25 धारा 110/115(2), 118(1)3(5) बीएनएस थाना हल्दी जनपद बलिया ।
5.मु0अ0सं0 190/2025 धारा 109(1), 352, 351(3), बीएनएस व धारा 3/25 आयुद्ध अधि0 थाना कोतवाली जनपद बलिया।
*प्रकाश में आयी गिरफ्तार अभियुक्ता का विवरण-*
1.सोनी पुत्री स्व0 भोलू सिंह निवासी बेदुआ थाना कोतवाली जनपद बलिया उम्र करीब 24 वर्ष
*बरामदगी का विवरण-*
1. घटना में प्रयुक्त 01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर
2. 02 अदद खोखा कारतूस
3. 01 अदद जिन्दा कारतूस ।
4. घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटर साइकिल।
*गिरफ्तारी व अनावरण करने वाली टीम-*
1. निरीक्षक विश्वानाथ यादव सर्विलास प्रभारी जनपद बलिया।
2. निरीक्षक अपराध बिजेन्द्र सिंह थाना कोतवाली बलिया।
3. उ0नि0 पवन कुमार चौकी प्रभारी सतनी सराय थाना कोतवाली जनपद बलिया।
4. उ0नि0 हितेश कुमार एसओजी प्रभारी जनपद बलिया।
5. हे0का0 दिलिप पाठक एसओजी टीम बलिया
6. हे0का0 मंगला प्रसाद सिंह एसओजी टीम बलिया
7. हे0का0 रोहित कुमार सर्विलास टीम बलिया
8. हे0का0 अमरदेव यादव एसओजी टीम बलिया
9. हे0का0 देवेन्द्र कुमार सरोज सर्विलांस टीम बलिया
10. का0 पंकज सिंह एसओजी टीम बलिया
11. का0 विकास सिंह सर्विलांस टीम बलिया
12. का0 सूर्या प्रकाश एसओजी टीम बलिया
13. का0 अर्जुन यादव सर्विलांस टीम बलिया
14. का0 पुनित चौरसिया थाना कोतवाली जनपद बलिया
15. का0 दीपक पटेल थाना कोतवाली जनपद बलिया
16. का0 विजय कुमार राय थाना कोतवाली जनपद बलिया।
17. म0का0 सोमी शुक्ला थाना कोतवाली जनपद बलिया।

