महर्षि टाइम्स
रसड़ा(बलिया) रसड़ा-मऊ मार्ग स्थित बन्द पड़े पुराने वर्फ फैक्ट्री के समीप मंगलवार को अपरान्ह पिकअप से इतना जोरदार टक्कर हो गया बाइक सवार चपेट में आकर कुछ दूर फेंका गया और उसका बाइक पिकप से दब गया युवक इस तरह गंभीर रूप से घायल हो गया उसका एक पैर फैक्चर होकर झूल गया।अठिलापुरा ग्राम निवासी हरिंद्र प्रसाद का पुत्र मनीष कुमार अपनी बाइक से मऊ की तरफ जा रहे थे तभी तेज रफ्तार आ रही पिकअप ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। आस पास के लोगों में गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल लाया। इलाज के दौरान युवक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सको ने रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया और कार्यवाई में जुट गयी।

