महर्षि टाइम्स
बलिया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया डॉ संजीव वर्मन के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर में कोविड मरीजों के प्रबंधन के आकलन हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल में कोविड प्रभावित मरीजो के चिकित्सालय आगमन से लेकर सघन चिकित्सा इकाई तक ले जाने में लगने वाले समय, उपचार की प्रक्रिया, उपस्थित कार्मिकों की दक्षता, चिकित्सालय में उपलब्ध कोविड संबंधी उपचार हेतु आवश्यक दवाओं, वेंटीलेटर आदि की क्रियाशीलता आदि का आकलन किया गया । उक्त मॉक ड्रिल में जिला सर्वेलेंस अधिकारी डॉ अभिषेक मिश्रा, निश्चेतक डॉ उज्जवल प्रकाश, अधीक्षिका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा डॉ निकिता, डी०पी०एम श्री राजशेखर तथा एपिडेमियोलॉजी डॉ० जियाउल हुडा उपस्थित रहे। उक्त के अतिरिक्त आज जनपद में संचालित आठ ऑक्सीजन प्लांट की क्रियाशीलता के आकलन हेतु राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशों के क्रम में ऑक्सीजन प्लांट का मॉकड्रिल भी संपादित किया गया।
