लल्लन बाग़ी
रसड़ा (बलिया) रसड़ा नगर एक मैरिज हाल में शुक्रवार की रात उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब 20 की संख्या में दबंग किस्म के अराजकता फैलाने वाले लोगों द्वारा गोलबंदी कर बरातियों एवं घरातियों को लोहे की राड, लाठी डंडे से जमकर पिटाई शुरू कर दी। इस हमले में अन्य लोगों की मामूली चोटे आई जबकि दुल्हन के चचेरे भाई को गंभीर चोट आने से उसे रसड़ा अस्पताल से रेफर कर दिया गया। दुल्हन के भाई राघवेंद्र कुमार गौतम निवासी मिशन रोड रसड़ा ने पुलिस को तीन नामजद सहित 20 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाई
की मांग की है। तहरीर में राघवेद्र कुमार गौतम ने आरोप लगाया है कि 30 मई 2025 को मेरी बहन की शादी स्वयंवर मैरिज हाल रसड़ा में चल रही थी और लबे सड़क पर द्वारपूजा के दौरान तीन नामजद दबंगों के साथ 20 संख्या में आए अज्ञात हमलवारों ने हमे जाति सूचक गालिया देते हुए बरातियों व घरातियों पर लोहे की राड, लाठी से हमला कर दिया। जिसमें मेरे चचेरे भाई अजय कुमार निवासी अदरी नगर पंचायत वार्ड नम्बर एक कोपागंज बूरी तरह से लहुलूहान हो गए। इस दौर दबंगों ने उनकी मोबाइल व आठ हजार रूपये भी छीन लिए। यह घटना सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की कार्यवाही शुरू कर दी है।



