लल्लन बाग़ी
रसड़ा (बलिया) । 31 मई को दुनिया भर में "विश्व धुम्रपान निषेध दिवस " मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य तंबाकू सेवन के व्यापक प्रसार और उसने होने। वाले व्यापक प्रभाव की ओर ध्यान आकर्षित करता है जो इस समय दुनिया भर में हम साल 7000000 से अधिक मौतों का कारण बनता है । इस अवसर पर " मां रेशमा देवी सेवा ट्रस्ट " ने विश्व धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर छितौनी रसड़ा में कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें सुरेश चंद्र वर्मा जी ने कहा कि प्यारे छोटे-छोटे बच्चों और बड़े भाइयों आज हम सब यहां पर " विश्व तंबाकू निषेध दिवस " पर एकत्रित हुए हैं इस विशेष दिन को मनाने का उद्देश्य है तंबाकू के सेवन से होने वाले खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और तंबाकू मुक्त दुनिया का निर्माण करना। उन्होंने बताते हुए कहा कि तंबाकू सेहत के लिए बहुत खतरनाक है यह कई गंभीर बीमारी का कारण बनता है इन बीमारियों की जानकारी होने के बावजूद भी लोग तंबाकू का सेवन करते हैं। इसके अलावा इलाहाबाद कोचिंग के प्रबंधक श्रीमान कौशल गुप्ता जी ने कहा कि तंबाकू एक ऐसी चीज है जिसकी लत इंसान को जल्दी लग जाती है फिर यह कैंसर, मधुमेह, हृदय रोग ,इत्यादि बीमारी का कारण बनती है। भारत में तंबाकू गुटखा ,खैनी ,जर्दा, सुपारी इत्यादि के रूप में खाया जाता है इसके अलावा बीड़ी और सिगरेट एवं हुक्के के माध्यम से भी बड़ी संख्या में लोक तंबाकू का सेवन करते हैं। हमें तंबाकू का सेवन हर हाल में नहीं करना चाहिए । कार्यक्रम के बाद लोगों को भोजन कराया गया और धुम्रपान न करने का संकल्प लिया गया।कार्यक्रम में मुख्य रुप से रुप से मां रेशमा देवी सेवा ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी श्री विकास कुमार वर्मा, श्री प्रेम रतन वर्मा, लाल जी , संजय जी , आदित्य, आशीष, नीरज, सुधाकर जी,शिवम, रामप्रवेश बच्चों में अभिषेक, मुस्कान ,गोल्डी ,खुशी ,रूमझुम, राम, अंशिका ,पायल, रिशु, अंकिता, छोटी, साक्षी, आचंल ,प्रिंस, मोहित इत्यादि बहुत से क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे।।

