गाजीपुर। जनपद के कोतवाली जमानिया पुलिस द्वारा मर्डर कर क्षेत्र में सनसनी फैलाने वाला बदमाश की गिरफ्तारी के बाद आला कत्ल की बरामदगी के दौरान पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार व जिसके कब्जे से एक आला कत्ल, व एक अदद तमंचा 315 बोर, एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर व 1 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।
अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक *30.05.2025* की प्रातः में प्रभारी निरिक्षक जमानिया मय पुलिस टीम द्वारा कोतवाली जमानिया से संबंधित *मु0अ0सं0 208/2025 धारा 103(1) बी0एन0एस0* अभियुक्त विवेक सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी ग्राम जलालपुर थाना कन्दवा जनपद चन्दौली से दिनांक 29.05.2025 को मुकदमा उपरोक्त में प्रयुक्त आला कत्ल की बरामदगी हेतु वहद ग्राम देवुड़ी अभियुक्त के निशानदेही पर बरामदगी हेतु लाया गया था । दौरान ए बरामदगी अभियुक्त द्वारा पहले से मौके पे रखे तमंचे द्वारा मौका देखकर हम पुलिस वालो पर फायरिंग की गई जिसके जवाब में पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ संतुलित जवाबी फायरिंग की गई तो जिसमें बदमाश के बाएं पैर मे गोली लगी है और वह घायल हो गया है । जिन्हे तत्काल प्राथमिक उपचार हेतु नजदीकी सी0एच0सी0 जमानिया भेजा गया । पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि पूर्व में मृतक विनोद से मेरा विवाद था जिसे योजनाबद्ध तरीके से उसको मौत के घाट उतार दिया गया व जेल जाने के डर से मेरे द्वारा पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया गया । अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह मय टीम उपस्थित रहे।

