फाइल फोटो मृतक समीप यादव
महर्षि टाईम्स शिवसागर पाण्डेय
रेवती(बलिया)। दत्तहा सरयू नदी में रविवार के दिन दोस्तो के साथ नहाने गए नूरपुर रेखहा निवासी 20 साल के समीप कुमार यादव की मौत हो गयी।
परिजनो ने बताया कि घटना की सूचना फोन पर मिली।लोगो का कहना है कि गांव के ही राहुल,सुनील और सुगंध कुमार भी समीप कुमार के साथ गए थे।चारो एक साथ डूबने लगे।मौके पर मौजूद दत्तहा के अनिल और
मुन्ना की नजर पड़ी और रस्सी फेका तीन लोग तो पकड़ कर बाहर निकल गए किंतु समीप डूब गया।कुछ ही देर में शव भी बरामद हो गया।थाने से मृतक के घर पहुंच कर एसआई ऋषिकेश गुप्ता ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।इस घटना को लेकर परिजनो में कोहराम मच गया।पिता रामकुमार व मां विमली देवी व बहन भाई का रोते-रोते बुरा हाल था।


