महर्षि टाइम्स
बलिया। थाना बांसडीह जनपद बलिया पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या-253/2024 धारा-137(2)/87 BNS से संबंधित अभियुक्त मन्नू चौहान उर्फ सूरज चौहान पुत्र रघुनाथ चौहान निवासी वार्ड नं 9 कस्बा रेवती थाना रेवती बलिया के विरुद्ध धारा 84 BNSS की कार्यवाही की गयी ।
अवगत कराना है कि उपरोक्त वांछित अभियुक्त जो निरन्तर फरार चल रहे हैं तथा मा0 न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हो रहे हैं । जिस पर मा0 न्यायालय के आदेश पर धारा 84 BNSS के तहत उद्घोषणा की गयी तथा उपरोक्त अभियुक्त के निवास स्थान पर नोटिस चस्पा कराकर उसके घर एवं आस-पास के क्षेत्रों में मुनादी करायी गयी । यदि फरार अभियुक्त समयावधि के भीतर मा0 न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं होता हैं तो उसकी चल सम्पत्ति जब्त करने की कार्यवाही की जाएगी । इस मौके पर विवेचक 1. उप निरीक्षक नीरज यादव 2. अन्य पुलिस कर्मचारीगण थाना बांसडीह जनपद बलिया मौजूद रहें ।


