महर्षि टाइम्स
चितबड़ागांव बलिया । नगर पंचायत क्षेत्र में दशकों पुराने जर्जर विद्युत तारों के बार-बार टूटने से भीषण गर्मी के बीच नगर पंचायत एवं ग्रामीण इलाकों में लो वोल्टेज और अघोषित बिजली कटौती ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। लगातार हो रही बिजली की आंखमिचौली से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
स्थानीय निवासी सुमन सिंह ने बताया कि जर्जर तारों के कारण आए दिन कई-कई घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहती है। अचानक बिजली गुल होने से न तो पंखे और कूलर चल पाते हैं और न ही बच्चों की पढ़ाई हो पाती है।
व्यापार मंडल चितबड़ागांव के अध्यक्ष पप्पू केशरी ने कहा कि अघोषित बिजली कटौती से छोटे-बड़े दुकानदारों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। बिजली न होने से व्यापारिक गतिविधियां ठप पड़ रही हैं।
इस संबंध में जब जेई विपिन कुमार सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उमस भरी गर्मी में ओवरलोड के कारण बिजली बार-बार ट्रिप कर रही है। जहां तक जर्जर तारों की बात है, करीब 70% तारों को बदला जा चुका है। शेष कार्य के लिए कार्यदाई संस्था को पत्राचार किया गया है।

