महर्षि टाइम्स
बलिया । नगर के जापलिनगंज निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट बलजीत सिंह ने बुधवार को अपनी माता स्व.सत्येंद्र कौर की पहली पुण्यतिथि पर जिला पुरुष व महिला अस्पताल में मरीजों को फल, स्ट्रेचर व व्हील चेयर का वितरण किया। बलजीत सिंह ने कहा कि मां की पुण्यतिथि पर मरीजों के बीच व्हील चेयर आदि का वितरण करके काफी सुकून मिला है। मौके पर मौजूद परिवहन मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि यह बहुत ही पुनीत कार्य है और इससे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। ऐसे अवसरों पर गरीबों की सेवा करना बहुत नेक कार्य है। इस दौरान जिला अस्पताल में 5 स्ट्रेचर व दो व्हील चेयर तथा महिला अस्पताल में तीन व्हील चेयर का वितरण किया गया। इस अवसर पर सीएमएस महिला हॉस्पिटल सुनीता सिन्हा, सीएमएस जिला अस्पताल, जसबीर सिंह राजपूत, डा. तजिंदर सिंह आदि मौजूद रहे।


