महर्षि टाइम्स
नगरा(बलिया)। चिकित्सा स्वास्थ्य कल्याण विभाग की ओर से 29 मई को प्राथमिकता स्वास्थ्य केन्द्र नगरा पर मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए पीएचसी प्रभारी अधीक्षक डा. राहुल कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया जा रहा है इसमें एएनएम/ आशा बहु के साथ ही हेल्थ वर्कर मानसिक बिमारी के पीड़ित लोगों को केन्द्र तक पहुंचाएंगे। उनका कहना है कि इस रोग से पीड़ित किसी भी व्यक्ति को शिविर में लाकर जांच कराया जा सकता है।
