शौर्य, सम्मान और देशभक्ति से गूंज उठा नगर
महर्षि टाइम्स
चितबड़ागांव बलिया। बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में नगर पंचायत चितबड़ागांव में 'भारत शौर्य तिरंगा यात्रा' निकाली गई। भारतीय सेना के अद्भुत साहस और शौर्य को समर्पित इस यात्रा का उद्देश्य 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता और पहलगाम हमले में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देना था। इस तिरंगा यात्रा नगर पंचायत कार्यालय से प्रारंभ होकर पीसीओ तिराहा, शहीद स्मारक, अम्बेडकर नगर तिराहा, रेलवे स्टेशन होते हुए पुनः नगर पंचायत कार्यालय पर संपन्न हुई। यात्रा में हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। नगर देशभक्ति नारों से गूंज उठा।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी के साथ चेयरमैन अमरजीत सिंह, मोती चन्द गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता सुमन सिंह, सभासद शिवमंगल सिंह, अमित वर्मा, सूर्य प्रताप सिंह, सोहराब अली, अखिलेश सिंह, विनय तिवारी, राममोहन सिंह, मनोज कन्नोजिया, अवधेश गुप्ता, ज्ञान प्रकाश सिंह, राजेन्द्र मिश्रा सोहराब अली,भरत राय, प्रशांत राय,उमेश सिंह,अर्केश दुबे सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।अपने संबोधन में उपेन्द्र तिवारी ने कहा, "हमारी सैन्य शक्तियों ने पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर सटीक प्रहार कर सैकड़ों आतंकियों को मार गिराया है। यह पहलगाम घटना में मारे गए बहनों के सिंदूर का प्रतिशोध है।"चेयरमैन अमरजीत सिंह ने कहा, "भारतीय सैनिकों का गौरवशाली इतिहास रहा है और उनके सम्मान में पूरे देश में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं।" वहीं चितबड़ागांव मंडल अध्यक्ष मोती चन्द गुप्ता ने कहा, "हमें अपनी सेना पर गर्व है।"
इस आयोजन ने क्षेत्र में देशभक्ति की भावना को नई ऊंचाई दी और युवाओं में देश के प्रति सम्मान व समर्पण की भावना को मजबूती प्रदान की।


