महर्षि टाइम्स
बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कार्यालय कक्ष में सभी उप जिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों से कहा कि समय से कार्यालय में उपस्थित होकर प्राथमिकता पर जनसुनवाई करते हुए फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से लेकर गुणवत्तापूर्ण, समयबद्ध एवं नियमानुसार निस्तारण सुनिश्चित किया जाय, ताकि फरियादियों को इधर-उधर भटकना न पड़े। फरियादियों को तहसील दिवस की तरह पर्ची भी दिया जाय। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आई.जी.आर.एस. की शिकायतों का निस्तारण निर्धारित फॉर्मेट पर किया जाय। उन्होंने निराकरण पोर्टल के माध्यम से शिकायतों के निस्तारण के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
