महर्षि टाइम्स
बलिया।थाना मनियर पुलिस टीम द्वार मनियर कस्बा से एक बच्चा जिसकी उम्र लगभग 03 वर्ष की गायब होने की प्राप्त सूचना पर तत्काल तत्परता पूर्वक मनियर पुलिस टीम के उ0नि0 रामकेर यादव, म0का0 संगीता तिवारी द्वारा सोशल मीडिया सेल, सोशल मीडिया के विभिन्न प्लैटफार्म, डिजिटल वालंटियर ग्रुप्स, सभी थाना ग्रुप्स, चौकी प्रभारी ग्रुप्स की मदद लेते हुए सर्च ऑपरेशन चलाकर मात्र कुछ घंटों के भीतर ही 03 वर्षीय गुम हुए बच्चे को ग्राम चन्दूपाकड़ चौराहे के पास से सकुशल बरामद कर बच्चे को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया।
बच्चे के परिजन द्वारा मनियर पुलिस टीम की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी तथा धन्यवाद दिया गया ।
