गाजीपुर। जनपद के मरदह थाना क्षेत्र के नरवर गांव में एक धार्मिक आयोजन की तैयारी के दौरान हृदयविदारक हादसा हो गया। काशीदास बाबा के पूजन उत्सव की तैयारी के समय झंडा खींचते हुए हाई टेंशन तार की चपेट में आ जाने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, नरवर गांव निवासी सुरेंद्र पंथी के यहां काशीदास बाबा का पूजन उत्सव बड़े धूमधाम से मनाने की तैयारी चल रही थी। उसी दौरान एक विशाल झंडा पंडाल में स्थापित किया जा रहा था, तभी वह झंडा ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार से टकरा गया। झंडे में करंट प्रवाहित होते ही वहां मौजूद सात लोग उसकी चपेट में आ गए।हादसे के तुरंत बाद सभी घायलों को मऊ के फातिमा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान नरवर निवासी छोटेलाल यादव (35), रविंद्र यादव उर्फ कल्लू (29), गोरख यादव (23) और अमन यादव (19) के रूप में हुई है। वहीं अभिजीत यादव (16), संतोष यादव (32) और जितेंद्र यादव (30) गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज जारी है।घटना की सूचना मिलते ही मरदह थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। साथ ही क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे और मृतकों के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रशासन घायलों के इलाज और पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करेगा।पुलिस अधीक्षक ईराज राजा ने बताया कि हादसा पूजन की तैयारी के दौरान हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से हुआ है। उन्होंने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।यह हादसा स्थानीय बिजली विभाग की लापरवाही और सुरक्षा मानकों की अनदेखी को उजागर करता है। अब देखना होगा कि प्रशासन पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए क्या कदम उठाता है।
हाई टेंशन तार की चपेट में आने से चार की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल।
May 21, 2025
0
प्रदीप कुमार पाण्डेय


