महर्षि टाइम्स
बलिया । थाना कोतवाली बलिया के ऑक्टेन गंज चौकी क्षेत्र में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अरुण कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 ब्रज किशोर गुप्ता उम्र 64 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 20 कासिम बाजार ऑक्टेन गंज थाना कोतवाली बलिया को गोली मार दी गयी । गोली उनके कमर के पास लगी है । मजरूह को तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया । मजरूह अरूण कुमार गुप्ता की मेडिकल की दुकान है । मौके पर उच्चाधिकारी गण मय फारेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का मौका मुआयना किया जा चुका है, मौके पर पुलिस बल मौजूद हैं । कानून व्यवस्था सामान्य है। परिवार वालों से घटना की वजह जानने का प्रयास किया जा रहा है। तहरीर प्राप्त कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर घटना कारित करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया है, अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
इस सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर की विडियो बाइट👇👇

