समुचित पेयजल, बैठने की व्यवस्था सहित धूप-बारिश से बचाव के नहीं हैं कोई व्यवस्था
महर्षि टाइम्स
रसड़ा (बलिया) नगर का रेलवे स्टेशन मायनों में जनपद का महत्वपूर्ण रसड़ा रेलवे स्टेशन पर दोहरीकरण व विद्युतिकरण का कार्य पूर्ण हो जाने से नि:संदेह यह रेलवे स्टेशन पूर्व की अपेक्षा विकास के मायने में अब नये कलेवर में दिखाई पड़ रहा है किंतु अब भी प्लेटफार्म एक और दो पर यात्रियों के धूप व बारिश से बचने के लिए नाममात्र के ही टीन शेड लगाए गए हैं जिससे यात्रियों को कई दुश्वारियां उठानी पड़ रही हैं। व्यापारी यहां प्लेटफार्मों पर टीन शेड, बैठने की समुचित व्यवस्था आदि की मांग करते चले आ रहे हैं किंतु विभागीय उच्चाधिकारियों की निष्क्रिय उदासीनता के चलते यह महत्वपूर्ण कार्य अभी कब तक अधर में लटका रहेगा यह अपने आप में एक सवाल बना हुआ है। यहां पर निर्माण कार्यों में करोड़ों खर्च हो चुके हैं किंतु यहां टीन शेड के बिना यह स्टेशन जहां विकास की पोल खोल रहा है वहीं इस तेज धूप में यात्री प्लेटफार्मों पर खड़ा होकर ट्रेनों को इंतजार करत दिखाई देते हैं। जिससे बच्चे, बुजुर्गों एवं महिलाओं के लिए यह पीड़ा काफी कष्टकारी साबित होती जा रही है। व्यापारियों ने रसड़ा स्टेशन के दोनों प्लेटफार्मों पर पर्याप्त टीन शेड लगाते हुए यात्रियों के बैठने व समुचित पेजयल की सुविधा सुलभ कराए जाने की मांग करते रहे है। यह स्टेशन बलिया जनपद के सबसे अधिक रेलवे को आय होती है। लेकिन इस पर रेलवे आला अधिकार को अवगत कराने से लेकर इसपर चर्चा व ध्यान दिलाया गया किन्तु ध्यान नही दे रहे इस्पात संबंध में रेल मंत्री का व्यवसायी वर्ग सहित समाजसेवी व आमजन ने ध्यान दिलाते हुए मांग की है। यात्री टीन शेड व अन्य बुनियादी सुविधाओं के बिना विरान दिखाई देता रसड़ा का रेलवे स्टेशन।
