महर्षि टाइम्स
बलिया।चितबड़ागांव गांव थाना क्षेत्र के नसीरपुर कला में अपराह्न् 2 बजे अज्ञात कारणों से आग लगने से दो रिहायशी झोपड़ी नगदी मोटरसाइकिल सहित घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज कुमार पुत्र रामलाल ,मिथलेश कुमार पुत्र रामलाल के रिहायशी झोपड़ी में आग लग गई व विकराल रूप लेंते हुए दोनों झोपड़ी यों को अपने आगोश में ले लिया बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया आग बुझाने तक मनोज कुमार, मिथिलेश कुमार पुत्र गण रामलाल का झोपड़ी में रखी हुई मोटरसाइकिल ,साइकिल, पानी का मोटर ,गैस चुल्हा, गैस सिलेंडर, बर्तन , 40 बोरा धान,20 बोरा गेहूं , 5 बोरा सरसों, 50 किलो महुआ,50 किलो दाल , चारपाई, चौकी , कम्बल ,गद्दा,दरी, नगदी, मवेशी का चारा भूसा सहित घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। मौके पर डायल 112 व फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंचकर आग पर काबू पाया , राजस्व विभाग कि टीम से लेखपाल सुधीर पाण्डेय ने बताया कि सरकार के तरफ से जो भी सहायता होगा पीड़ित परिवार को लाभ दिलाया जाएगा मौका मुआयना कर रिपोर्ट लगाकर आगे प्रेषित की जा रही है










