महर्षि टाइम्स
बलिया । आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ०प्र० लखनऊ के एवं सहायक आयुक्त आजमगढ़ मण्डल के निर्देश पर अर्न्तजनपदीय विशेष अभियान के लिये खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम का गठन किया है। जिसमे मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव प्रमोद कुमार है। टीम ने आज दिनांक 24.05.2025 को स्थान अमृतपाली थाना कोतवाली बलिया स्थित न्यू माँ गंगे निर्माण इकाई से पानी का 01 नमूना लिया गया तथा 08 बोरी पानी पाउच मूल्य एक हजार रु० का सीज किया गया। वार्ड नं0 11 बेदुआ कृष्णा नगर बलिया स्थित निर्माण इकाई उत्सव वाटर से 01 नमूना संग्रहित किया गया, साथ ही 40 बोरी पानी पाउच मूल्य 4000.00 रू० को सीज किया गया।
टीम ने खाद्य कारोबारकर्ताओं को खाद्य प्रतिष्ठान के परिसर को नियमित रूप से स्वच्छ रखने और नियमानुसार जनहित का ध्यान रखते हुये व्यवसाय करे। इनके अनुपालन सुनिश्चित न करने पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी।

