महर्षि टाइम्स
बलिया। थाना मनियर पुलिस टीम के उ0नि0 ओमनारायण पाठक, उ0नि0 चन्द्रहास राम मय फोर्स के थाना हाजा से रवाना होकरर देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जरायम चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति /वस्तु/ वाहन अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम हेतु खेजुरी मोड़ पर समय लगभग 21.00 उपस्थित थे । पुलिस टीम द्वारा टुकडा नं0 2 की तरफ से बहेरा पार पुलिया की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग के दौरान एक पिकअप आते दिखाई दिया, पिकअप वाहन संख्या UP60AT0550 को रोक कर चेकिंग के दौरान अवैध कच्ची देशी शराब बेचने के लिये तथा कच्ची शराब बनाने के लिये सामाग्री लेकर इस सूनसान रास्ते से रात्रि में जा रहे थे, पिकअप वाहन से 02 नफर अभियुक्तों को पुलिस हिरासत में लिया गया । उक्त वाहन/पिकप में 02 प्लास्टिक की जरिकेन जिसमें लगभग 80 लीटर द्रव्य पदार्थ व 30 बोरियां गुड़ की व 01 बोरी यूरिया नौसादर फिटकरी की बरामद हुयी । गिरफ्तार अभियुक्तगण 1. अनिल कुमार राजभर पुत्र गौरीशंकर राजभर उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम मिर्जापुर चकिया थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया 2. कृष्णा पुत्र भोला राजभर उम्र करीब 18 वर्ष 6 माह निवासी ग्राम सिकन्दर पुर मठिया थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया बताया । बरामद वाहन को नियमानुसार 207 MV Act की कार्यवाही करते हुए सीज किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया ।


