महर्षि टाइम्स
बलिया । थाना नरही पुलिस टीम के उ0नि0 गणेश पाण्डेय हमराह हे0कां0 अरविन्द यादव थाना हाजा से रवाना शुदा होकर देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जरायम व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, रात्रि गस्त में मामूर थे कि मुखबिर खास की सूचना पर अवैध शराब की तस्करी हेतु ले जा रहे 1 नफर अभियुक्त मुसम्मी शिवप्रसाद कन्नौजिया पुत्र स्व0 बेचू राम, निवासी उजियार, थाना नरही, जनपद बलिया उम्र करीब 45 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 02 बोरी में 06 पेटी में कुल 270 पाऊच फ्रूटी बन्टी बबली अवैध देशी शराब प्रत्येक पाउच 200 ML कुल 54 लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 120/2025 धारा 60 उ0प्र0 आबकारी अधि0 पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई ।
