लल्लन बाग़ी
रसड़ा(बलिया)। क्षेत्र के कोटवारी गांव में बैंक से ऋण लेने वाले आधा दर्जन लोगों से फर्जी रिकवरी ऑफिसर बनकर 78 हजार रुपए किया हजम। पीड़ितों ने मुख्यमंत्री के यहां शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। कोटवारी निवासी लालचंद ने मुख्यमंत्री के यहां भेजे शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि मेरे पुत्र देवानंद यूपी ग्रामीण बैंक कोटवारी से ऋण लिया था। 22 फरवरी 24 को दीपू यादव पुत्र स्व राजेंद्र यादव जोगापुर रतनपुरा मऊ निवासी आकर कहे कि मैं बैंक के रिकवरी विभाग बलिया से आया हु। आप के बेटे का बैंक से लोन है जमा नहीं करने पर आर सी कट जायेगी। छूट आई है आप लोगो का कम पैसा में नो ड्यूज दिलवा दूंगा। मेरे पुत्र के देवा नंद के साथ गांव के ही रमई, गणेश, हरेराम तथा सुनीता से 78 हजार लिए तथा कहे कि 2024 में सबका पैसा जमा करके नो ड्यूज दे दूंगा। उसके बाद से कहे कि मार्च 2025 में नो ड्यूज दे दूंगा। इस तरह गांव के अन्य गरीब अनपढ़ लोगों को भी फ्राड करके दो लाख से ऊपर ले लिए है। पैसा मांगने पर तरह तरह की धमकी देते है। न्याय कर पैसा दिलाने की मांग की है।
