रजनीश श्रीवास्तव
सिकंदरपुर (बलिया)। नगर क्षेत्र के नहर मार्ग स्थित आशीर्वाद क्लिनिक पर सोमवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्रीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। डॉ.अजित यादव की देखरेख में आयोजित इस शिविर में 35 लोगों का लिवर फंक्शन टेस्ट (एलएफटी) पूरी तरह नि:शुल्क किया गया। यह जांच देश की विश्वसनीय लैबों में से एक, थायरोकेयर लैब के माध्यम से संपन्न हुई। स्वास्थ्य शिविर में सुबह से ही मरीजों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। पंजीकरण के उपरांत क्रमवार रूप से सभी मरीजों की जांच की गई। लिवर फंक्शन टेस्ट के तहत एसजीपीटी, एसजीओटी, बिलीरुबिन सहित कई आवश्यक जांचें की गईं, जिससे मरीजों को समय रहते स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त हो सके।
डॉ. अजित कुमार यादव ने बताया कि आजकल की अनियमित जीवनशैली, गलत खानपान और तनाव के चलते लिवर संबंधित बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। समय पर जांच होने से गंभीर बीमारियों की पहचान कर इलाज संभव है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके। इस शिविर का आयोजन खंडेलवाल कंपनी के द्वारा कराया गया। कंपनी के जोनल मैनेजर विकास श्रीवास्तव व सिकंदरपुर प्रतिनधि रजनीश श्रीवास्तव का सहयोग सराहनीय रहा। खंडेलवाल कंपनी के जोनल मैनेजर ने कहा कि समाज के प्रति उनका दायित्व है कि वह जनहित में ऐसे प्रयासों को सहयोग दें और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करें। स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना की और आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर ग्रामीण व शहरी सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए अत्यंत लाभकारी हैं, जहां स्वास्थ्य सुविधाएं सीमित हैं। मरीजों ने बताया कि निजी लैब में यह जांच हजार रुपये से अधिक की होती है, जबकि यहां यह सुविधा निःशुल्क प्रदान की गई। शिविर के अंत में डॉ. यादव और उनकी टीम को खंडेलवाल कंपनी की ओर से सम्मानित भी किया गया। आयोजन टीम में क्लिनिक स्टाफ के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल रहे।
