महर्षि टाइम्स
बलिया। थाना बैरिया पुलिस टीम के उ0नि0 प्रदीप कुमार पासवान मय हमराह पुलिस टीम के साथ देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जयराम व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में पासवान चौक पर मौजूद थे कि एक व्यक्ति रानीगंज बाजार की तरफ से आ रहा था कि पुलिस टीम को देख अचानक मुड़कर पुनः रानीगंज की तरफ जाने लगा शक होने पर पुलिस टीम द्वारा हिक्मत अमली का प्रयोग करते हुए पासवान चौक से 30-40 कदम पर मुख्य सड़क के किनारे पकड़ लिया गया । पकड़े हुए व्यक्ति से नाम पता पुछा गया तो अपना नाम अनीश प्रजापती पुत्र बृजनाथ प्रजापती निवासी लक्षमण छपरा थाना दोकटी जनपद बलिया उम्र करीब 29 वर्ष बताया । जामातलाशी से अभियुक्त के बाये फेटे से 1 नाजायज चाकू बरामद कर नियमानुसार अभियुक्त अनीश उपरोक्त को समय 22.50 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया । उपरोक्त बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 203/25 धारा 4/25 आयुध अधि0 पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी ।
