रिपोर्ट लल्लन बाग़ी
रसड़ा (बलिया) रसड़ा में शराब की नई दुकानों को खोले जाने के विरोध में रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के कई स्थानों पर महिलाओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन कर इन सभी दुकानों को हटाए जाने की मांग की। इस बीच नवीन कृषि मंडी के समीप नगर के 12 वार्ड सोनईडीह मुहल्ले के सामने सड़क के किनारे बन रहे नई शराब की दुकान को महिलाओं ने तोड़फोड़ कर महिलाओं ने धराशायी कर दिया। इसी प्रकार कोतवाली क्षेत्रे के मुड़ेरा स्थित अकटही गांव तथा तिराहीपुर चट्टी पर खुल रहे शराब की नई दुकानों पर महिलाओं ने जोरदार प्रदर्शन कर इन्हें बंद करने की मांग की। महिलाओं के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए सभी स्थानों पर पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने पहुंचकर मामले को समझाने का प्रयास किया किंतु महिलाएं अपनी मांग पर अडिग रही। चेतावनी भी दी अगर बन्द नही किया गया तो इसका परिणाम शासन प्रशासन के लिए समस्या होगा और इसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। महिलाओं के उग्र रूप को देखते हुए विभागीय जिम्मेदार भी अपने आप को असहज महसूस कर रहे थे।



