विद्युत तारो से निकली चिंगारी से 20 से अधिक किसानो का 50 बीघा से अधिक खड़ी गेंहू का फसल जलकर खाक
रीपोर्ट लल्लन बाग़ी
रसड़ा (बलिया) रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सुलई गांव के विद्युत उपकेंद्र के समीप मंगलवार की सुबह 10.30 बजे विद्युत तारों से निकली चिंगारी से दो गांवों सुलई व सुल्तानपुर के 20 से अधिक किसानों के लगभग 50 बीघा से अधिक गेहूं की खड़ी फसल जलकर नष्ट (खाक) हो गई। तेज पछुआ हवा के बीच शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने सुल्तानपुर गांव के टनमन सिंह, रामकुमार सिंह, अवधेश सिंह, सुभाष सिंह, नंद किशोर, मनोज सिंह, अभय सिंह सहित सुलुई गांव के पारस, दया सिंह, संतोष, शिव प्रसाद, वीरेंद्र सिंह, प्रेम सिंह सहित लगभग 20 किसानों के 50 बीघा से अधिक फसल धूं-धू कर जलने लगी। ग्रामीणो ने फायर ब्रिगेड व पुलिस को इसकी सूचना देकर आग बुझाने में जूट गए किंतु तेज पछुआ हवा के चलते आग ने अपना कहर की लपटे का तांडव जारी रखा। फायर ब्रिगेड के पहुँचने पर ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा लगभग दो घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका।


