लल्लन बाग़ी
रसड़ा (बलिया) रसड़ा कताई मिल बन्द हो जाने को लेकर उत्तर प्रदेश कताई मिल ईकाई रसड़ा के श्रमिकों की बैठक मंगलवार को रसड़ा के ब्रम्हा इन सत्ती मंदिर पर संघ के अध्यक्ष जय प्रकाश वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें मांगों को लेकर कानपुर स्थित यूपी स्टेट यार्न कम्पनी लिमिटेड कानपुर के प्रबंध निदेशक कार्यालय के समक्ष 27-28 मार्च 2025 को सत्याग्रह व धरना प्रदर्शन किया गया बावजूद विभागीय जिम्मेदार श्रमिकों के वित्तीय देनदारियों पर अब तक खामोश रहने से श्रमिको में गहरा आक्रोश व्याप्त है। बैठक को संबोधित करते हुए जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि हाईकार्ट के आदेश की अनदेखी तथा 7 जनवरी 2025 को प्रबंध निदेशक के वार्ता से मुकरने के कारण 27 व 28 मार्च को रसड़ा, प्रयागराज व बांदा कताई के श्रमिक नेताओं द्वारा कानपुर में धरना प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि यदि श्रमिकों की मांगों पर प्रबंध निदेशक द्वारा निर्णायक निर्णय नहीं लिया जाता है तो श्रमिक एक बार फिर 9 अप्रैल 2025 से एक बार फिर यूपी स्टेट यार्न कानपुर में विशाल धरना-प्रदर्शन को बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन की होगी। इस मौके पर अरविंद यादव, विजय शंकर, रामपृत राम, रामेश्वर सिंह, लाल बिहारी, गोरख वर्मा, लाल बहादुर कुशवाहा, आदि सैकड़ों श्रमिक मौजूद रहे। संचालन अरविंद यादव ने किया।
