महर्षि टाइम्स
सिकन्दर पुर बलिया। थाना क्षेत्र के एक गांव से दबंगई का मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने न सिर्फ एक लड़की के साथ छेड़खानी की, बल्कि विरोध करने पर उसके पिता की जमकर पिटाई कर दी। घायल को सीएचसी सिकन्दरपुर से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। उधर, सूचना के बाद एक्शन में आई पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी अनिल कुमार झा ने बताया कि आवेदिका द्वारा थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव के एक युवक ने उसकी बहन के साथ छेड़खानी की, जिसका विरोध करने पर आरोपी युवक ने उसके पिता को मारकर घायल कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) ने बताया कि तहरीर के आधार पर सिकन्दर पुर थाना पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नामजद युवक को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ के साथ ही अन्य आवश्यक कार्यवाही किया जा रहा है। वहीं, घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
