महर्षि टाइम्स
बलिया । थाना मनियर के गेट पर चेकिंग की जा रही थी । उसी समय एक व्यक्ति अपनी बुलेट मोटरसाइकिल मे तेज पटाखे जैसी आवाज या बंदूक की आवाज वाले साइलैंसर लगाकर आ रहा था। जिसको चैकिंग के दौरान रोका गया और तेज पटाखे जैसी आवाज या बंदूक की आवाज वाले साइलैंसर के बारे मे पूछा गया तो अपनी गलती की माफी मांगने लगा तथा उसके पास बुलेट मो0सा0 का RC भी नही था । जिसके खिलाफ यातायात नियमों के तहत कार्रवाई करते हुए उक्त वाहन बुलेट मोटरसाइकिल नम्बर UP 60 W 3931 को 207 MV Act में सीज किया गया ।

