यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही, किया गया जागरूक ।
महर्षि टाइम्स
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे के अभियान के क्रम में जनपद बलिया शहर की यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन व सड़क दुर्घटना में कमी लाये जाने हेतु यातायात पुलिस टीम द्वारा दिनांक 25.03.2025 को चलाया गया यातायात चेकिंग/जागरूकता हेतु विशेष अभियान । अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (द0) के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी यातायात बलिया के नेतृत्व में प्रभारी यातायात बलिया मय टीम द्वारा अभियान के दौरान वाहन स्वामियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी ।
अभियान के दौरान दो पहिया वाहन पर हेल्मेट न पहनना, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट न लगाना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करना तथा गलत दिशा में वाहन का संचालन करनें वाले चालकों को जागरूक करने के साथ ही साथ वाहन के HSRP नंबर प्लेट की महत्ता से अवगत कराया गया व गर्मी में सीमित स्पीड से वाहन चलाने हेतु प्रेरित किया गया तथा वाहन चलाते समय हेलमेट/सीटबेल्ट जरूर लगायें, यह आपकी एवं आपके परिवार की सुरक्षा हेतु है, इसे जरूर अपनायें ।
➡️अभियान के दौरान 70 ई-रिक्शा सीज किये गये ।
➡️582 ई-रिक्शा का चालान किया गया ।
➡️42 नाबालिक/अवयस्क ई-रिक्शा चलाते हुये मिले ।
➡️ 22 ई-रिक्शा बिना नंबर के मिले ।
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु प्रभारी यातायात व सिविल लाइन चौकी प्रभारी द्वारा 375 ई-रिक्शों पर दाहिनें तरफ रस्सी बधवानें व राड लगवाने की कार्यवाही करायी गयी।
